दिल्ली में कांग्रेस का जिलाध्यक्षों पर मंथन भीलवाड़ा में नई नियुक्तियों पर निगाहें

Update: 2025-10-24 11:55 GMT

@ अध्यक्षों की नई सूची पर गहलोत का बयान — ‘जो बने, सब मिलकर करें सहयोग’

@ एआईसीसी पर्यवेक्षकों से के.सी. वेणुगोपाल की वन-टू-वन चर्चा

भीलवाड़ा/दिल्ली हलचल ।भीलवाड़ा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आज दिल्ली में चल रही कांग्रेस की अहम बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। भीलवाड़ा में संगठनात्मक फूट और फजीहत को लेकर मामला दिल्ली तक पहुंच गया है।

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर आज दिल्ली में एआईसीसी पर्यवेक्षकों के साथ के.सी. वेणुगोपाल वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद हैं। पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने के बाद वेणुगोपाल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से भी चर्चा करेंगे।

वेणुगोपाल आज पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट लेने के बाद प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में शामिल नहीं हुए और दिल्ली से जयपुर लौट गए हैं।

गहलोत ने मीडिया से कहा कि “जिला अध्यक्षों को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है, वह सुचारू रूप से आगे बढ़नी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि कई दावेदारों ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की, लेकिन उन्हें समझाया गया कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वरों के फीडबैक के आधार पर ही जिला अध्यक्ष बनाए जाएंगे।

गहलोत ने नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि “इस अभियान को लेकर किसी पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए। यह नया प्रोग्राम है और सभी को आलाकमान के अनुरूप सहयोग करना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि “जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो जो भी जिला अध्यक्ष बनेगा, उसे सबका सहयोग मिलना चाहिए। ईमानदारी यही है कि नाम घोषित होने के बाद सबको एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना चाहिए — आखिर सभी हमारे अपने कांग्रेस परिवार के ही लोग हैं।”

इधर, भीलवाड़ा में नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चाएं तेज हैं।

ग्रामीण क्षेत्र से रामलाल जाट का नाम लगभग तय माना जा रहा है, जबकि शहर इकाई में दो नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं — महेश सोनी और ओम नारायणीवाल।

हालांकि यह भी अटकलें हैं कि अगर दिल्ली में खींचतान बढ़ी तो तीसरा नाम भी उभर सकता है।


 

Similar News