स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के पास शरारती तत्वों ने जलाया पटाखा, प्रतिमा की सुरक्षा के लिए लगाई फाइबर सीट फटी, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2025-10-24 13:56 GMT

 भीलवाडा बीएचएन। बिजौलिया में विजय सागर तालाब के किनारे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की प्रतिमा के पास शरारती तत्वों के पटाखा जलाने से प्रतिमा का सुरक्षा कवर (फाइबर सीट) फट गया। इसे लेकर बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसे पुलिस ने परिवाद में रखकर जांच शुरु कर दी।

दीवान विजय सिंह के अनुसार, साधु सीताराम दास की प्रतिमा के पास 21 अक्टूबर को किसी ने पटाखा जलाया। इससे प्रतिमा को कवर कर लगाई गई फाइबर की सुरक्षा सीट फट गई। प्रतिमा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौका देखा। इस दौरान बताया गया कि तालाब में नाव चलाने वाले एक व्यक्ति ने दो अनजान युवकों को वहां पटाखा जलाते देखा था। इस मामले को लेकर उमाशंकर वैष्णव ने रिपोर्ट दी है, जिसे परिवाद में रखकर जांच की जा रही है। 

Similar News