भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर तिराहे के नजदीक अंबाजी टैक्सटाइल मार्केट के सामने मंगलवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
प्रताप नगर थाने के एएसआई राधाकिशन गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह अंबाजी टैक्सटाइल के सामने युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां तीस से पैंतीस साल के एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी थी। पुलिस ने पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। मृतक के एक हाथ पर महिला का चित्र और दूसरे हाथ पर अंग्रेजी में मेहूल लिखा है। वह लाल रंग का टीशर्ट पहने है, जिस पर सफेद और ब्लू-ब्लैक लाइनिंग है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाकर पहचान के प्रयास शुरु किये हैं।