धागा फैक्ट्री में भीषण आग: छह दमकल गाड़ियां मौके पर, कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

Update: 2025-11-08 12:44 GMT

भीलवाड़ा।

जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक धागा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई।

घटना दर्शिका स्पिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड की बताई जा रही है। दोपहर करीब 2 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।



स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन फैक्ट्री में धागा होने के कारण आग लगातार भड़कती चली गई। कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और लपटें साफ दिखाई दे रही थीं।


घटना की जानकारी मिलते ही गंगापुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है।

फिलहाल दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


Tags:    

Similar News