खेत में काम कर रहे किसान पर भालू का खौफनाक हमला: एक आंख फोडक़र सिर और चेहरे को नोचा, इलाज के लिए उदयपुर रेफर

Update: 2025-12-03 09:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने अचानक सामने से हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी एक आंख बाहर निकल गई जबकि सिर और चेहरे पर गहरे जख्म आए हैं। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है।

घटना बदनौर पंचायत की चरागाह भूमि के पास की है।बदनौर वनपाल भैंरूलाल ने बताया कि कस्बा निवासी पचपन वर्षीय कमालुद्दीन खेत पर काम कर रहे थे। वे नजदीकी पोल्ट्री फार्म से पानी लेकर वापस पहुंच ही रहे थे कि झाडिय़ों से निकले भालू ने उन्हें देखते ही हमला कर दिया। किसान कुछ समझ पाते उससे पहले भालू ने चेहरे और सिर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बदनौर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल और बाद में उदयपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और खेतों में अकेले न जाने की अपील की है। भालू की बढ़ती गतिविधियों से लोगों में भारी दहशत है।

चार महीने पहले भी हुआ था हमला

इस क्षेत्र में भालू के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व चार महीने पहले बदनौर के वनपाल भैरूलाल गुर्जर पर भी भालू ने पीछे से हमला कर दिया था। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे और आज भी उनके हाथ पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। ग्रामीणों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और भालुओं की गतिविधियों पर निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Similar News