प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान-: भाई की धमकियों और पैसों की मांग से टूटे सुभाषचंद्र, सुसाइड नोट में बड़े भाई को जिम्मेदार ठहराया

Update: 2025-12-04 07:42 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। गोविंद नगर में बुधवार देर शाम एक प्रौढ़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले वे, एक सुसाइड नोट लिख गये जिसमें अपने ही बड़े भाई को लगातार धमकाने, नाजायज पैसों की मांग करने और मानसिक उत्पीडऩ का जिम्मेदार बताया। सुभाषनगर थाना पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

सुभाषचंद्र फंदे पर झूलते मिले, बेटे बहू ने उतारा

न्यूलुक स्कूल के पास रहने वाले सुभाषचंद्र सारस्वत अपने बेटे अनिल के साथ रहते थे। शाम करीब छह बजे जब अनिल ड्यूटी जाने को तैयार होने छत पर गया, तो लोहे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिडक़ी से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। टीनशेड की एंगल पर पिता गले में फंदा कस रहे थे। अनिल चीखा, रोकने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी। निर्माणाधीन मकान की छत से कूदकर वह अंदर पहुंचा, पत्नी को बुलाया और दोनों ने मिलकर पिता को नीचे उतारा। पड़ोसी की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बड़े भाई की मांगों से टूट गया था मन

25 लाख के नोटिस ने बढ़ाया तनाव

अनिल की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े पिता प्रहलादराय शर्मा लंबे समय से सुभाषचंद्र पर नाजायज पैसों की मांग दबाव के साथ कर रहे थे। इसी दबाव में कुछ दिन पहले वकील के जरिए 25 लाख रुपये का नोटिस भिजवाया गया, जिससे सुभाषचंद्र और टूट गए। लगातार धमकियों और तनाव से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

चोरी हुए चेक का दुरुपयोग

बैंक में लगाकर करवाया बाउंस, फिर भेजा नोटिस

एएसआई रामप्रसाद मीणा के अनुसार, एक्सीडेंट के दौरान सुभाषचंद्र का हस्ताक्षर किया हुआ चेक गाड़ी से चोरी हुआ था। इसी चेक को प्रहलादराय ने रकम भरकर बैंक में लगा दिया। खाते में राशि न होने से चेक बाउंस हुआ और इसके आधार पर वकील के जरिए नोटिस भिजवाया गया।

सुसाइड नोट में दर्द और आरोप

पिता का क्रियाकर्म और बहन का मायरा खुद किया, भाई ने साथ न दिया

सुसाइड नोट में सुभाषचंद्र ने साफ लिखा कि पिता का क्रियाकर्म और बहन का मायरा उन्होंने अकेले किया, प्रहलादराय ने रुपया तक नहीं दिया। इसके बावजूद वह पैसों की मांग करता रहा और जान से मारने की धमकियाँ देता रहा। नोट के अनुसार, वे इन सब से अत्यधिक तनाव में थे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और प्रहलादराय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News