विधायक गोपी मीणा फिर विवादों में: जनसुनवाई में सरपंच-सचिव को ‘चोर’ कहा, बेचाननामा का तंज… पुराने दो वीडियो भी आए फिर चर्चा में

Update: 2025-12-07 08:22 GMT



भीलवाड़ा हलचल। जहाजपुर विधायक गोपी मीणा एक बार फिर अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को हुई जनसुनवाई के दौरान विधायक मीणा उस वक्त भड़क उठे, जब एक ग्रामीण ने जमीन का पट्टा नहीं बनने की शिकायत रखी। शिकायत सुनते ही विधायक ने मंच से ही सरपंच और सचिव को ‘चोर’, ‘पैसा खाने वाले’ तक कह दिया।

ग्रामीण ने जैसे ही कहा— “सर आबादी में है लेकिन पट्टा नहीं बन रहा।”

विधायक मीणा तुरंत झल्लाए—

“बेचाननामा होगा! इसलिए पट्टा नहीं बना रहे होंगे… पैसा खाना चाहते हैं ये… चोर हैं सरपंच-सचिव!”

विधायक का यह बयान सुनकर जनसुनवाई में मौजूद कई लोग हंसने लगे, और किसी ने मोबाइल निकालकर वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो रविवार सुबह सामने आते ही जिले में चर्चा का विषय बन गया।

विधायक ने आगे कहा—

“ये मेरे पास बैठे हैं, ये भी सरपंच हैं। मैं भी सरपंच रहा हूं… कभी 100 रुपए भी गरीब से नहीं लिए।”

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मंगलवार को काम करवा दिया जाएगा, और अगर समस्या हल नहीं हुई तो इसकी जिम्मेदारी खुद लेंगे।

पुराने विवाद भी फिर सुर्खियों में – ‘लात मारने’ से लेकर ‘धक्का’ तक

यह पहला मौका नहीं है जब विधायक मीणा का व्यवहार सवालों में आया हो। गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा के दौरान बाइक पर बैठे-बैठे ढोल वाले को पैर से धक्का देने का वीडियो वायरल हुआ था। उस समय उन्होंने सफाई देते हुए कहा—

“लात नहीं मारी… सिर्फ इशारा किया था। वह हमारा कार्यकर्ता है।”

इसी तरह रामलीला आयोजन के दौरान भी एक आयोजक को धक्का और पैर से मारने जैसे आरोप लगे। इस पर भी उन्होंने वही सफाई दी कि—

किसी को मारा नहीं… बस पर्दा हटाने का इशारा किया था।”

इन दोनों पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट भी अब फिर से सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं, जनसुनवाई वाले ताज़ा वीडियो के साथ जोड़कर। लोगों के बीच यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि—

“क्या विधायक की भाषा और व्यवहार लगातार विवादों को न्योता दे रहे हैं?”


Similar News