टीचर पर नकाबपोशों का हमला: दांथल-भीलवाड़ा रोड पर बेसबॉल स्टिक से वार, हमलावर फरार

Update: 2025-12-07 11:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएनएन। भीलवाड़ा में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि अब सरकारी स्कूल के शिक्षक भी सुरक्षित नहीं बचे। दांथल से भीलवाड़ा लौट रहे गणित व्याख्याता पर शनिवार शाम दो नकाबपोश बदमाशों ने बीच सडक़ पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांथल में कार्यरत शिक्षक गोपाल अग्रवाल स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूल से करीब 500 मीटर आगे ही पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक बेसबॉल स्टिक से जोरदार वार कर दिया। हमला कंधे और पीठ पर लगा। वार करते ही दोनों युवक तेज रफ्तार बाइक पर भाग निकले।

पीछे बैठे युवक ने सफेद क्रीम रंग की हाफ टी शर्ट पहन रखी थी और बाइक साधारण थी। इस वारदात को लेकर शक है कि हमला पहले से तय योजना के तहत किया गया हो सकता है।

पीडि़त शिक्षक का कहना है कि वे प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते हैं और अब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए हमलावरों को जल्द पकडऩे की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिसके कारण असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय हैं।  

Similar News