सडक़ क्रॉस करते किशोर की दुग्ध टैंकर की टक्कर से मौत, युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे पर सडक़ क्रॉस करते किशोर की दुग्ध टैंकर की टक्कर से मौत हो गई, जबकि सुभाषनगर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।
कारोई थाना पुलिस के अनुसार, गुरलां निवासी चेतन 17 पुत्र नारायण कहार रविवार को गुरंला के पास हाइवे क्रॉस कर रहा था। इस दौरान एक दुग्ध टैंकर ने चेतन को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल चेतन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना सुभाषनगर थाना इलाके में हुई। एएसआई रामप्रसाद मीणा ने बताया कि गोपाल 42 ने रविवार को अपने मकान में फांसी लगा ली। परिजन फंदे से उतार कर गोपाल को जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये हैं, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।