भीलवाड़ा पुलिस के चार एएसआई बने उप निरीक्षक, अजमेर में हुई पदोन्नति परीक्षा
भीलवाड़ा, बीएचएन। सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए अजमेर में आयोजित परीक्षा में भीलवाड़ा जिले के चार एएसआई सफल हुए। 5 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित हुई तथा रविवार को आउटडोर परीक्षा ली गई।
परीक्षा परिणाम जारी होने पर ऑफिस कंट्रोल रूम के एएसआई दिलीपकुमार टेलर, थाना हमीरगढ़ के एएसआई नरपत सिंह, थाना गंगापुर के एएसआई नारायणलाल गुर्जर और पुलिस लाइन के एएसआई लियाकत मोहम्मद का उप निरीक्षक पद पर चयन किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने चारों चयनित अधिकारियों को पदोन्नति की बधाई दी और इसे विभाग के लिए गर्व का विषय बताया।