भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शाहपुरा कस्बे में एक होटल पर मंगलवार सुबह चाय पीने रुके चालक की हार्टअटैक से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
शाहपुरा थाने के एएसआई गोपाललाल प्रजापत ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी, दूदू निवासी रज्जाक 41 पुत्र शकूर मोहम्मद ट्रक चालक था। वह अल सुबह काछोला से ट्रक में माल का लदान कर शाहपुरा पहुंचा। चालक कलिंजरी गेट स्थित एक होटल पर चाय पीने के लिए रुका। इसी दौरान उसे सीने में दर्द होने लगा। देखते ही देखते वह बेहौश हो गया। चालक रज्जाक को शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।