सकल हिंदू समाज व संतो के सानिध्य में 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद

By :  prem kumar
Update: 2025-03-07 16:49 GMT
सकल हिंदू समाज व संतो के सानिध्य में 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। हरिसेवा धाम में शुक्रवार को हिन्दू समाज के तत्वाधान व संतो के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च सोमवार सुबह 8 बजे से पूरे दिन भीलवाड़ा बंद रहेगा । साथ ही हर घर, हर मोहल्ला भी बंद रखने का निर्णय लिया । इस बैठक में समाज के सभी जाती बिरादगी के लोगो व व्यापारिक संगठनों ने बंद का पूरा समर्थन किया। अपने अपने क्षेत्र को बंद कराने के लिए टोलिया निकलेगी जो अपने अपने क्षेत्र को बंद कराकर 11.30 बजे श्री गेस्ट हाउस ज्योति बा फुले चोराया के यहां पहुंचेगी। इसके बाद सभी शहर के मुख्य मार्गो से निकलगे। बाद में दोपहर 1.30 बजे बजरंगी चोराहा पर एक विशाल आम सभा भी होगी।

आज दोपहर में भीलवाड़ा शहर सभी महिला सगठन की भी विशाल बैठक हुई जिसमें सभी सगठन की मातृशक्ति ने भाग लिया और सभी ने अपने अपने मोहल्ले से बैठक कर इस बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Similar News