गोवटामाताजी मंदिर परिसर में अग्निकांड,: दीवाली पर जलाये दीपक से फैली आग, फटा सिलेंडर, 20 दुकानें जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

Update: 2025-10-21 16:23 GMT

 मांडलगढ़ जावेद अख्तर ख़ान । गोवटा माताजी मंदिर परिसर में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। दीपक की चिंगारी से एक मनिहारी दूकान में आग लगी और बाद में वहा रखा सिलेंडर फट गया। इसके चलते इस दुकान के आस-पास की सभी डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। इन दुकानों के साथ ही उनमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। दो दमकलों व टैंकरों की मदद से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपयों का नुक्सान होना बताया जा रहा है।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्यामसिंह मीणा ने बताया कि गोवटा माता मंदिर के नीचे एक साथ दुकानें लगी है। इनमें मनिहारी के सामान और प्रसाद की दुकानें शामिल है। इनमें से एक दुकानदार पप्पूलाल भील अपनी मनिहारी की दुकान में दीपावली पूजन करने के बाद दीपक जलाकर घर चला गया। इसके बाद दीपक की लौ के कारण इस दुकान में रखे सामान में आग लग गई।

थाना प्रभारी का कहना है कि इस दुकान में चूडिय़ां बनाने वाली राख को गरम करने के लिए एक छोटा गैस सिलेंडर रखा था, जिसमें गैस थी। दुकान में लगी आग से सिलेंडर गरम होने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके चलते पप्पू की इस दुकान के साथ ही उसके साथ लगी 15 से 20 अन्य दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना से मंदिर व आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देर शाम 7.25 बजे आग की सूचना मांडलगढ़ पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय व मांडलगढ़ नगर पालिका से एक-एक दमकल व आस-पास के क्षेत्रों से पानी के टैंकर बुलवाये गये। इनकी मदद से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की खबर मिलने पर स्थानीय लोग और व्यापारी मौके पर पहुंचे। आग के कारणों और नुकसान का पूरा आकलन रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिल्हाल इस नुकसान को लेकर व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई। 

Similar News