हिंसनिया में पकड़ी मिलावटी मावे की फैक्ट्री ,1000 किलो मावा कराया नष्ट, भीलवाड़ा में मिठाई विक्रेताओं के यहां होने थी सप्लाई

Update: 2024-10-20 15:01 GMT

भीलवाड़ा/ भगवानपुरा (हलचल)। जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत रविवार को भगवानपुरा क्षेत्र के हिसनिया ग्राम में 1000 किलो मिलावटी मावा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में नष्ट करवाया है यह मावा भीलवाड़ा में नामचीन मिठाई व्यापारियों के यहां सप्लाई किया जाना था।


Full View

जानकारी के अनुसार हिंसनिया ग्राम में हलवाई का काम करने वाले प्रहलाद राय शर्मा ने अपने भैंसों के बाडे में ही मिलावटी मावा तैयार करने का कारखाना बनाया हुआ था, आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मनीष शर्मा के नेतृत्व में वहां पहुंची टीम ने जांच पड़ताल की तो लगभग 1000 किलो मावा मिलावटी मिला जिसे नष्ट कर सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए । मौके पर पाम ऑयल के कंटेनर पाए गए हैं जिससे मिलावटी मावा तैयार किया जाता है है

Similar News