भीलवाड़ा में करवा चौथ पूजा के बाद अब चांद के दीदार का इंतजार

By :  vijay
Update: 2024-10-20 13:49 GMT

भीलवाड़ा  में इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा और गुरु के संयोग से गजकेसरी राजयोग में करवा चौथ की पूजा हुई है। इसके अलावा आज के दिन महालक्ष्मी योग, शश योग,समसप्तक योग और बुधादित्य राजयोग बना। करवा चौथ की पूजा खत्म होने के बाद अब से कुछ देर बाद ही आसमान में चांद का दीदार होगा।


 पंचांग के मुताबिक आज रात करीब 07 बजकर 53 मिनट के आसपास चांद दिखाई देने लगेगा। हालांकि जिन शहरों में आसमान में बादल होंगे वहां पर चांद थोड़ी देर में दिखाई देगा।आज सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ है। आज पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा है जिसका शाम को पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पारण करेंगी।

Similar News