आतंकी वारदात की धमकी के बीच रूसी नागरिक गिरफ्तार, 15 दिन से कैंप को बना रखा था ठिकाना
प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर आतंकी वारदात की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेला क्षेत्र से एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसका वीजा समाप्त हो चुका था। मेला पुलिस ने आतंकी धमकी देने वाले इंस्टाग्राम और एक्स यूजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। धमकी देने वाले ने बहरहाल अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।
पुलिस ने मेला क्षेत्र में जांच के दौरान एक रूसी नागरिक आंद्रे पॉफकॉफ को गिरफ्तार किया, जो पिछले 15 दिनों से सेक्टर-15 स्थित श्रद्धालु कैंप में रह रहा था। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि उसका वीजा सितंबर में ही समाप्त हो गया था। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया, जिसके बाद स्थानीय खुफिया एजेंसी ने भी उससे पूछताछ की।
गिरफ्तार रूसी नागरिक से पूछताछ के बाद उसे इमीग्रेशन ब्यूरो, दिल्ली को सौंप दिया गया है। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, इसलिए उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। प्रशासन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है।
डिलीट की गई धमकी वाली पोस्ट
आरोपी ने महाकुंभ के दौरान धमकी देते हुए कहा था कि 13 जनवरी को धार्मिक आयोजन में बम धमाके से लगभग एक हजार लोगों की जान जाएगी। यह धमकी कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर का आधार बनी। पुलिस और साइबर सेल की टीमें मिलकर आरोपी का आईपी एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, आरोपी ने धमकी से जुड़ी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है।