सांगानेरी गेट पर वारदात-: ठेकेदार का बैग ले उड़े बदमाश, ₹1.65 लाख नकद व मोबाइल थे बैग में
भीलवाड़ा (बीएचएन)।
शहर के व्यस्त सांगानेरी गेट इलाके में सोमवार शाम एक ठेकेदार का कीमती सामान से भरा बैग अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। बैग में ₹1.65 लाख नकद, मोबाइल और मिठाई के डिब्बे थे। वारदात उस समय हुई जब ठेकेदार बाइक पर बैग रखकर मिठाई की दुकान पर खरीदारी कर रहे थे।
ब्यावर से महुआ गांव जा रहां था ठेकेदार
महुआ निवासी परमेश्वर खटीक, जो ब्यावर में पार्किंग ठेकेदार हैं, दीपावली मनाने अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में सांगानेरी गेट स्थित **गुरुकृपा स्वीट होम** पर मिठाई खरीदने रुके। उन्होंने अपना बैग बाइक पर रखा और दुकान के अंदर चले गए। इसी बीच मौका पाकर बदमाश बैग चुरा ले गए।
खरीदारी के बाद दिखा बैग गायब, पुलिस जांच में जुटी
खरीदारी के बाद जब परमेश्वर बाहर आए तो उन्हें बाइक पर बैग नजर नहीं आया। उन्होंने आस-पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अगले दिन सुभाषनगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सीसीटीवी फुटेज से ढूंढे जाएंगे सुराग
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मिठाई शॉप व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सके।