भीलवाड़ा में अस्पतालों, कोर्ट व बाजार से बाइक चुराने वाला युवराज गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के अस्पतालों कोर्ट और बाजार से बाइक चोरी करने वाले युवराज सिंह को सुभाष नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 17 बाइक बरामद की है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि शाहपुरा थाना क्षेत्र के बोरडा बावरियान निवासी राजेंद्र पुत्र गोवर्धन बंजारा ने 12 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दी की 26 जून की शाम 7:00 बजे उसने केशव हॉस्पिटल की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है। रात 9:00 बजे उसे अपनी बाइक वहां नहीं मिली। बंजारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर चालन सुधा अपराधियों से पूछताछ की मुखबिर लगाए गए ।संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान मिले सुराग के आधार पर आरके कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवराज पुत्र विजय सिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ की। युवराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से 17 बाइक जप्त की है।
आरोपित ने यह कबूल की वारदातें
सुभाष नगर थानाक्षेत्र स्थित बांगड़, केशव और स्वस्तिक हॉस्पिटल के बाहर से 6 बाइक, भीमगंज थाना क्षेत्र से पांच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर से चार और प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित एस के प्लाजा से एक और विजयनगर क्षेत्र से भी एक बाइक चुराना युवराज ने कबूल किया है।
इस टीम ने किया खुलासा
थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के साथ हेड कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल निहार अमर सिंह और राजाराम ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर वाहनों की बरामदगी की।