साउथ कोरिया में रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ विमान… 181 यात्री सवार थे, 179 की मौत

Update: 2024-12-29 06:18 GMT

मुआन। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हासदा हो गया। लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ते हुए 179 पहुंच गई है, जबकि विमान में कुल 181 यात्री रवार थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरू में 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या लगातार बढ़ती गई। राहत तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है।

हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान ठीक से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया। वहीं स्थानीय मीडिया में पक्षी टकराने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।

Similar News