भीलवाड़ा में दिनदहाड़े वारदात-: शादी की शॉपिंग करने आया था परिवार, कार का शीशा चटकाकर 2 लाख 58 हजार रुपये ले उड़े बदमाश, दहशत में व्यापारी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 09:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में चोर-बदमाश बेखौफ है। ये ही वजह है, जिससे कि ये बदमाश जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को साली की शादी की खरीदारी करने आये एक परिवार की कार क्रेटा कार के शीशे चटकाकर बदमाश 2 लाख 58 हजार रुपये की नकदी ले उड़े। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित बहेडिय़ा नामक व्यक्ति फरवरी में होने वाली अपनी साली की शादी की खरीदारी के लिए परिवार सहित क्रेटा कार से शनिवार दोपहर गंगापुर तिराहा के नजदीक अंबाजी टैक्सटाइल मार्केट पहुंचे, जहां वे अपनी कार को बाहर खड़ी कर नजदीक ही एक शॉप पर कूर्ता देने चले गये। दस मिनिट बाद जब वे लौटकर आये तो उन्हें कार की एक फाटक का शीशा टूटा हुआ और कार में रखे 2 लाख 58 हजार रुपये पये गायब मिले। यह देखकर अंकित सकते में आ गये। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से वारदात की जानकारी ली। वहीं दूसरी और वारदात के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, दिनदहाड़े वारदात से कपड़ा व्यापारियों के साथ ही अन्य व्यापारी भी दहशत में आ गये। फिल्हाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सीसी टीवी कैमरें में कैद हुये बदमाश

जानकारी के अनुसार, कार का शीशा तोडक़र उसमें से नकदी रखा बैग उडाने वाले बदमाश वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या दो बताई गई है।

टेंपो में बैठकर निकले

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तुरंत ही टेंपो में सवार होकर रेलवे फाटक की ओर निकल गये। इनके टेंपो में बैठने के दौरान के फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

सोनियाणा में लावारिस हालत में मिला बैग

कार से चुराया गया नकदी रखा बैग चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित सोनियाणा के पास लावारिस हालत में एक व्यक्ति को पड़ा मिला। इस बैग में लिफाफे के साथ ही पीडि़त अंकित का पर्स, एटीएम कार्ड, घडिय़ां आदि रखी थी। लिफाफे पर नंबर लिखे थे। इसके चलते उक्त व्यक्ति ने अंकित को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद अंकित व पुलिस टीम वहां पहुंची। बैग में बाकी सामान सुरक्षित मिल गया, जबकि नकदी गायब थी। 

Similar News