गश्त के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के साथ ही गांव और कस्बों तक स्मैक तस्करों ने पैर जमा लिये हैं। इसके चलते अब न केवल युवा नशे के आदी हो रहे हैं, बल्कि अपराध भी बढऩे लगे हैं। ऐसे ही नशे के एक सौदागर को जिले की फूलियाकलां पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया। युवक से पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत फूलियाकलां थाना प्रभारी माया बैरवा शनिवार रात कस्बे में गश्त पर थी। इस दौरान वे, मय जाब्ता के कैलाशपुरी रोड पर पहुंची, जहां कैलाशपुरी की ओर से पैदल आते दिखे युवक पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने खुद को फूलियाकलां निवासी जीवराज 30 पुत्र प्रहलाद बैरवा बताया। उसे अकेले घुमने का कारण पुछा तो पहले तो उसने कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में उसने घबराकर बताया कि उसके पास में स्मैक है। इस पर पुलिस ने उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक जब्त कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपित से पुलिस स्मैक खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान गणपत सिंह, कांस्टेबल मनीष, जगदीश, सत्यनारायण व बनवारी शामिल थे।