बजरी से लदा डंपर बस पर पलटा;24 की मौत, कई घायल राहत-बचाव जारी

Update: 2025-11-03 06:21 GMT

नई दिल्ली/रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बजरी से भरे डंपर और बस की आमने-सामने की टक्कर में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानापुर गेट के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर में भरी बजरी बस पर गिर गई, जिससे बस बुरी तरह दब गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में गलत साइड से आ रहा था, तभी सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

राज्य के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने हादसे की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। यह हादसा तेलंगाना में हाल के दिनों में हुए सबसे भयावह सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है।

तंदूर से हैदराबाद जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार बस में करीब 70 लोग सवार थे और यह तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी। बस में ऑफिस जाने वाले लोग और कुछ विद्यार्थी भी सवार थे। घटना के बाद हैदराबाद-बीजापुर जाने वाले हाईवे पर जाम लग गया था।

Similar News