राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज
जयपुर। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम कर लिया है। भव्य समारोह में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मनिका ने देशभर से आई सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ताज अपने सिर सजाया।
मनिका मूल रूप से गंगानगर, राजस्थान की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और सधे हुए उत्तरों ने निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इससे पहले भी मनिका अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। साल 2024 में उन्हें मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब दिया गया था, जिसके बाद से ही वे राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए एक मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं।
अब मनिका भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस मंच पर भारत की ओर से उतरना उनके लिए बड़े गर्व और जिम्मेदारी का अवसर है।
अपनी ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मनिका ने कहा कि – “यह क्षण मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, मेंटर्स और उन सभी को देती हूं, जिन्होंने मुझे हर कदम पर प्रोत्साहित किया। अब मेरा लक्ष्य थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करना है।”
मनिका की इस उपलब्धि पर गंगानगर और राजस्थानभर में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि मनिका की मेहनत और जुनून देश को मिस यूनिवर्स का खिताब दिला सकता है।
