घर लौटने की राह में मौत:: चलती ट्रेन से गिरकर 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Update: 2025-09-25 10:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।  चित्तौड़गढ़ से घर लौट रहे 23 वर्षीय युवक की ट्रेन यात्रा मौत का  सफर बन गई। भीलवाड़ा-अजमेर रेलमार्ग पर आरजिया चौराहे के पास देर रात चलती ट्रेन से गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

 सुबह ट्रैक पर मिला शव

गुरुवार सुबह अभय कमांड सेंटर से सूचना मिली कि आरजिया चौराहे के पास ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मांडल थाने के हैड कांस्टेबल हनुमान प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोबाइल और चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा का ट्रेन टिकिट बरामद हुआ।

मोबाइल से हुई पहचान 

मोबाइल की जांच और परिजनों से संपर्क के बाद मृतक की पहचान नया खारड़ा निवासी  जीवराज (23) पुत्र गोपाल लुहार के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया।

 हड़बड़ाहट बनी मौत का कारण

पिता गोपाल ने पुलिस को बताया कि जीवराज बुधवार सुबह चित्तौड़गढ़ जाने के लिए घर से निकला था। रात को उसने फोन पर बताया कि देर हो गई है और वह भीलवाड़ा में रिश्तेदारों के घर रुकेगा। परिजनों का मानना है कि यात्रा के दौरान नींद आने से जीवराज भीलवाड़ा स्टेशन पर नहीं उतर पाया। जब नींद टूटी तो हड़बड़ाहट में चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी जान चली गई।

  परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Similar News