शहर में बेखौफ चोर-: कमरे में सो रहे परिवार को कैद कर दूसरे कमरे से ले गये सोने-चांदी के जेवर व नकदी
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस लाइन के पीछे सौ फीट रोड स्थित एक मकान से चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। इससे पहले चोरों ने उस कमरे के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये, जिसमें परिवार के लोग सो रहे थे। वारदात चार दिसंबर की रात को हुई। गृहस्वामी ने गुरुवार को प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन के पीछे किरण मार्केट के नजदीक रहने वाले हरिप्रकाश भांबी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 4 दिसंबर की रात चार नकाबपोश बदमाश मकान में घुस आये। अंदर कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को कमरे का दरवाज बाहर से बंद कर अंदर कैद कर दिया। दूसरे कमरे में प्रवेश कर चोरों ने डेढ़ तोला सोने की चैन, 4 ग्राम सोने के कान के टोप्स, मांदलिया, एक नथ, एक रखड़ी, तीन जोड़ी पायजैब, तीन जोड़ी बिच्छियां और दस हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। पुलिस ने गुरुवार को चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।