कमरे में मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश

Update: 2025-05-14 09:00 GMT

छत्तीसगढ़ के महामुंद में एक ही परिवार के चार लोगों के शव कमरे में मिले है। घर के मुखिया का शव फंदे पर झूल रहा था। वहीं अन्य तीन की लाश लाश कमरे में मिली। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद ​किये है। इधर इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।  

महामुंद जिले के बागबहरा इलाके में रहने वाला व्यक्ति कन्या शाला में चपरासी था । घटना देर रात की बताई जा रही है। पूरा परिवार रात 11 बजे तक जग रहा था। उसके बाद सुबह होने पर चारों की लाश कमरें में मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे के शव मिले। 

जानकारी के अनुसार मृतक बसंत पटेल अपनी पत्नी भारती और 11 वर्षीय बच्ची व 4 साल के बेटे के हाऊसिंग बोर्ड में रहता था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची।

Similar News