कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर हादसा- मृतकों की संख्या 4 हुई, 7 का उपचार जारी

Update: 2025-12-08 07:04 GMT

 बेगूं बीएचएन। कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर रविवार रात 8 बजे एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। माडना, बेगूं के पास 11 युवकों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को कोटा, उदयपुर और चित्तौडग़ढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बेगूं पुलिस ने बताया कि हादसा इस प्रकार हुआ कि रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक सवार दंपती शंभूलाल और उनकी पत्नी काली बाई को टक्कर मार दी। बाइक सवार सडक़ पर गिर गए। पास ही स्थित ढाबे पर मौजूद लोग दंपती की मदद करने पहुंचे। इसी दौरान चित्तौडग़ढ़ से कोटा की ओर जा रही एक ईको कार ने बचाव कार्य में जुटे लोगों को कुचल दिया। इसके बाद पीछे से आने वाली दूसरी कार ने ईको कार को टक्कर मार दी, जिससे ईको कार पलट गई। पीछे से टक्कर मारने वाली कार भी डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Similar News