भीलवाड़ा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़-: समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार

Update: 2025-09-24 08:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।  शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की काली करतूत बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उजागर कर दी। कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा भीलवाड़ा में तैनात सहायक अभियंता राजकुमार मुंदड़ा और कनिष्ठ अभियंता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी टीम ने दबोच लिया। अधिकारियों ने यह रिश्वत स्कूलों में करवाए गए निर्माण कार्यों के बिल पास करने की एवज में मांगी थी।

कैसे हुई कार्रवाई

एसीबी सूत्रों के अनुसार, परिवादी सुवालाल ने विभाग में 19.23 लाख रुपये के बिल पेश किए थे। बिल पास कराने के बदले अभियंताओं ने 3 प्रतिशत कमीशन, यानी लगभग 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। 19 सितंबर को मांग सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता मुंदड़ा ने परिवादी को कनिष्ठ अभियंता गोयल से मिलने को कहा। गोयल ने साफ कहा कि 16 लाख का ईसीएस कर देंगे, बाकी पर कमीशन देना होगा।

बुधवार को परिवादी ने तयशुदा रकम में से 50 हजार रुपये कार्यालय के बाहर गोयल को दिए। जैसे ही गोयल ने रकम ली और मुंदड़ा को फोन कर इसकी सूचना दी, एसीबी टीम ने दोनों को दबोच लिया। आरोपित राजकुमार मून्दडा पुत्र कल्याणमल मुन्दडा, काशीपुरी में मकान नंबर 7-ए में रहने वाले हैं, जबकि भारत भूष्ण पुत्र बृजमोहन गोयल आजाद नगर में अंबेश हॉस्पिटल के सामने मकान नंबर डी 443 में रहते हैं।

रिश्वत की रकम पेंट की जेब से बरामद

छापे के दौरान गोयल की पैंट की जेब से 30 हजार रुपये की वास्तविक भारतीय मुद्रा और 20 हजार रुपये के डमी नोट (भारतीय मनोरंजन बैंक) बरामद हुए। एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी पारसमल ने किया। उनके साथ एसआई राजेशकुमार आचार्य, एएसआई रामपाल तेली, नेमीचंद, हेडकांस्टेबल खालिद हुसैन, कांस्टेबल राजवीर व पवन मौजूद थे।

विभाग में खलबली

इस कार्रवाई के बाद समग्र शिक्षा विभाग में हडक़ंप मच गया है। जिस विभाग पर स्कूलों में पारदर्शी विकास कार्य कराने की जिम्मेदारी है, वहीं के अधिकारी रिश्वतखोरी में डूबे मिले। शिक्षा जैसी पवित्र व्यवस्था पर दाग लगाने वाले इन अफसरों की करतूत ने सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Similar News