हेड कांस्टेबल 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Update: 2025-09-06 15:03 GMT

जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने   जिले के सरवाना पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल भंवरलाल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी की बाड़मेर इकाई ने जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में की।

एसीबी को मिली थी शिकायत

एसीबी को शिकायत मिली थी कि हेड कांस्टेबल भंवरलाल एक मामले में जांच अधिकारी के रूप में दो अन्य सह-आरोपियों को मुकदमे में शामिल नहीं करने और मुकदमे में मदद करने के बदले में परिवादियों के वकील से 50,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। 

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी  ने जाल बिछाया और भंवरलाल को सरवाना पुलिस थाने के परिसर में स्थित उनके सरकारी आवास से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।  

Similar News