निजी कॉम्पलैक्स की लिफ्ट में फंसे दो नौजवान, जिम में वर्कआउट के बाद हुई घटना, एक घंटे बाद निकले बाहर

By :  prem kumar
Update: 2024-07-03 09:26 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के एक निजी कॉम्पलैक्स की लिफ्ट में दो नौजवान फंस गये। दोनों युवक कॉम्पलैक्स के थर्ड फ्लोर पर संचालित जिम में वर्कआउट करने के बाद नीचे आ रहे थे, लेकिन लिफ्ट बीच में ही अटक गई। जिम के अन्य साथियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों नौजवानों को लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाल लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक निजी कॉम्पलैक्स के थर्ड फ्लोर पर संचालित मेट्रोफ्लेक्स जिम में वर्क आउट करने के बाद दो नौजवान लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट बीच में ही अटक गई। इसके चलते दोनों युवक लिफ्ट में फंस गये। इसकी जानकारी जिम में वर्क आउट करने वाले बाकी साथियों को मिली तो वे पहुंचे और लिफ्ट का गेट खोलने की कोशिश करने लगे। अथक प्रयास के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो लिफ्ट का गेट तोडक़र उसमें फंसे दोनों नौजवानों को बाहर निकाला। इसके बाद ही वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। आरोप है कि लिफ्ट में कोई इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा हुआ है। न ही कोई सि€यॉरिटी अलार्म कम कर रहा है। ज्यादा देर तक फंसे होने के कारण उनका लिफ्ट में सांस लेना भी मुश्किल हो गया और गर्मी के कारण बुरा हाल हो गया।

Tags:    

Similar News