कार सहित नाले में बह गये लोग, थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुये बचाई चारों की जान

By :  prem kumar
Update: 2024-09-06 09:05 GMT

 भीलवाड़ा/ राजसमंद बीएचएन। राजसमंद जिले में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। वीरमगुढ़ा-कामलीघाट में पानी के तेज बहाव के साथ कार सहित एक ही परिवार के चार लोग नाले में बह गये। देवगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये रस्से के सहारे चारों लोगों को बचा लिया, लेकिन कार को नहीं निकाला जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार, सोजत रोड़ निवासी एक परिवार कार से समारोह में शिरकत करने उदयपुर जा रहे थे। इस दौरान देवगढ़ थाना इलाके में वीरमगुढ़ा-कामलीघाट में तेज बारिश के चलते यह कार चारों लोगों सहित नाले में बह गई। काफी दूर जाने के बाद यह कार पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दौरान देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नौई, एएसआई प्रताप सिंह आदि ने रस्सा डालकर कार सवार चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कार को नहीं निकाला जा सका। 

Similar News