नागदी बांध पर हादसा- नहाने गये युवक की डूबने से मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-09-22 10:47 GMT

डूबे युवक की तलाश करते गोताखोर। वीडियों (आजाद नेब)

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में नागदी बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक, नहाने के दौरान पानी में डूब गया था। शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका।

जहाजपुर थाने के दीवान बृजमोहन ने बताया कि बिंध्याभाटा निवासी सुनील 29 पुत्र फूलचंद मीणा रविवार को अपने एक साथी के साथ नागदी बांध गया। जहां सुनील बांध पर नहाने लगा और गहराई में जाकर डूब गया। साथी युवक ने अन्य लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इस पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवक की तलाश करवाई। अथक प्रयास के बाद गोताखोर, डूबे युवक को बांध से निकाल लाये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को जहाजपुर अस्पताल ले गई। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 

भीलवाड़ा २२ सितंबर वार्ताराजथान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में नागदी बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक, नहाने के दौरान पानी में डूब गया था। शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका।

जहाजपुर थाने के दीवान बृजमोहन ने बताया कि बिंध्याभाटा निवासी सुनील 29 पुत्र फूलचंद मीणा रविवार को अपने एक साथी के साथ नागदी बांध गया। जहां सुनील बांध पर नहाने लगा और गहराई में जाकर डूब गया। साथी युवक ने अन्य लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इस पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवक की तलाश करवाई। अथक प्रयास के बाद गोताखोर, डूबे युवक को बांध से निकाल लाये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को जहाजपुर अस्पताल ले गई। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 

Similar News