गंगापुर- सगाई कार्यक्रम से निकले युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली, फैली सनसनी, परिजनों का हंगामा

By :  prem kumar
Update: 2025-01-02 08:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आमली गये मांडल के एक युवक की लाश गुरुवार को आमली-बागौर मार्ग पर नीम के पेड़ से झुलती मिली। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। वहीं इस घटना को लेकर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पर जमा परिजनों ने युवक की मौत को लेकर हंगामा भी किया है। फिल्हाल परिजनों ने कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है।

गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आमली-बागौर रोड़ पर स्थित एक नीम के पेड़ से मफलर के सहारे युवक की लाश लटकी मिली। राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन की। मृतक की पहचान मांडल निवासी नारू 22 पुत्र भूरा बागरिया के रूप में कर ली गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर परिजन भी मोर्चरी पहुंच गये। जहां युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस युवक की मौत को खुदकुशी मान रही है। वहीं परिजनों ने अब तक कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नारू का ससुराल भैंसा कुंडल में है। नारू कल आमली में आयोजित सगाई समारोह में शरीक होने गया था। जहां से शाम चार बजे वह बाइक लेकर निकल गया। इसके बाद गुरुवार सुबह उसकी पेड़ से लटकी लाश मिली। 

Similar News