योगेश्वर धाम मंदिर के पुजारी की पत्नी व बेटे पर हमला, गरमाया माहौल, समुदाय विशेष के तीन युवक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में सगसजी की पुलिया के पास स्थित योगेश्वर धाम मंदिर के पुजारी के बेटे व उनकी पत्नी को बीती रात समुदाय विशेष के युवकों ने पीट दिया। इस घटना से वहां माहौल गरमा गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीडि़तों से घटना की जानकारी लेते हुये उनका मेडिकल करवाया। साथ ही पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुये तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
योगेश्वर धाम मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ के बेटे राकेश कुमार ने घटना को लेकर कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात वह सगसजी की पुलिया के पास था, जहां उनकी गायें बंधती है। उनके पास कावांखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी इरफान पठान पुत्र मोहम्मद पठान आदि अलाव जलाने लगे। जिनकों परिवादी राकेश ने गायों के पास तपने से मना किया। ये लोग वहां से चले गये। परिवादी राकेश ने बताया कि वह भी मंदिर स्थल अपने कमरे में जाकर सो गया। 15-20 मिनिट बाद ही ये युवक वहां आकर गेट बजाने लगे। इस पर परिवादी राकेश व उसकी मां गीता बाहर आये और युवकों को गेट बजाने से मना किया। इस पर ये युवक उनके साथ मारपीट करने लगे। इसके चलते परिवादी के सिर में लगी। मां गीता ने बीच-बचाव किया तो उसके हाथ में लगी। इस दौरान और लोग भी आ गये, जिन्होंने बीच-बचाव किया। इसके बाद हमला करने वाले युवक भाग गये। जाते हुये धमकी देकर गये कि आइंदा तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे, काट देंगे। राकेश ने रिपोर्ट में बताया कि इन लोगों से उन्हें भविष्य में भी जान-माल का खतरा है।
उधर, कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़तों से घटना की जानकारी लेते हुये उनका मेडिकल करवाया। साथ ही राकेश की रिपोर्ट पर इरफान को नामजद करते हुये अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों समीर, इरफान व अरबाज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एएसआई कन्हैयालाल मीणा कर रहे हैं।