अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चौकीदार व सडक़ हादसे में मोपेड चालक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-02 09:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र में चौकीदार की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई, जबकि बनेड़ा थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से मोपेड चालक की मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, सदर बाजार, डाबला निवासी श्रवण 25 पुत्र रामेश्वर कुम्हार अभी शहर के सुभाषनगर थाना इलाके में एक प्लांट पर चौकीदारी कर रहा था। जहां श्रवण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। श्रवण को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुभाषनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, एक अन्य हादसा बनेड़ा थाना इलाके में हुआ। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि कहारों का खेड़ा निवासी गोपाल 42 पुत्र काना कहार गुरुवार को अपने खेत से मोपेड पर घर की ओर जा रहा था। भट्टखेड़ी-उपरेड़ा रोड पर डंपर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक गोपाल कहार की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद डंपर भी पलट गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News