अब पुलिस थानों में खुले कैमरा रजिस्टर, प्रत्येक कैमरे की तुरंत मिल जाती है जानकारी
भीलवाड़ा बीएचएन। अब तक किसी बड़ी और संगीन वारदात के बाद पुलिस दर-दर भटकते हुये यह तलाश करती रहती कि सीसी टीवी कैमरा कहां लगा है। इसके चलते पुलिस को परेशानी के साथ-साथ समय भी खराब होता था, लेकिन ऐसी समस्या नहीं हो, इसके लिए पुलिस थानों में कैमरा रजिस्टर खोला है। ताकि इलाके में लगे कैमरों की जानकारी पुलिस को तुरंत मिल सके।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने यह जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कैमरा रजिस्टर जिले के प्रत्येक थानों में खोले गये हैं। इन रजिस्टर में पुलिस ने यह इंद्राज किया है कि थाना सर्किल में किस-किस एरिया में कहां-कहां सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। इनमें कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। गश्त में जाने वाली गाडिय़ों द्वारा इन कैमरों की जानकारी जुटाई जाती है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि अभय कमांड सेंटर और नगर पालिका के कितने-कितने कैमरे और कहां कहां लगे हैं। इसके अलावा निजी कैमरे कहां और कितने हैं। अभय कमांड के अलावा जो दूसरे सीसी टीवी कैमरे हैं, उन्हें अभय कमांड से जोडऩे का काम किया जा रहा है। नये कैमरे भी जोडऩे हैं।
उन्होंने रात आठ बजे बाद ठेकों पर बिकने वाली शराब के मामले में कहा कि इसके लिए आबकारी विभाग के साथ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस थाना इलाकों की कॉलोनियों में प्रत्येक घर का सर्वे कराने की बात भी कही। प्रेस वार्ता में एएसपी पारसमल जैन, डीएसपी रोहित मीणा व कोतवाल राजपाल सिंह आदि मौजूद थे।