कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास का निधन
By : vijay
Update: 2025-05-01 15:02 GMT

उदयपुर .पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास ने अहमदाबाद स्थित जायडस हॉस्पिटल में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे एक महीने पहले गणगौर पूजा के दौरान चुन्नी में आग लगने से झुलस गई थीं। 90 प्रतिशत झुलसने से उनकी हालत बिगड़ती गई
अहमदाबाद के हॉस्पिटल से परिवार के लोग उनका शव लेकर उदयपुर आ रहे हैं। उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार का समय अब तय किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।