जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचे, विकास कार्य समयबद्ध पूरे हों – दिया कुमारी

Update: 2025-08-17 10:41 GMT


*गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से कार्य पूरा नहीं करने वाली एजेंसी को करें ब्लैक लिस्ट 

*पीडब्ल्यूडी, पर्यटन व महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

भीलवाड़ा, । उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी रविवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहीं। इस अवसर पर उन्होंने गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गहनता से समीक्षा की।

योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश


उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत करते हुए कलेक्टर जसमीत सिंह संधू

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुँचे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय में पूरे किए जाएँ, पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों को गति दी जाए तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएँ धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हों।

पीडब्ल्यूडी कार्यों पर सख्त निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिये कि गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से कार्य नहीं करने वाले लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय आधिकारिक फील्ड में रहकर स्वयं मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने बताया कि सेवा ऐप को शीघ्र ही आमजन के लिए खोला जाएगा साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए नवाचार की सराहना की जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर रैंडम रूप से जिले की 51 सड़कों की चयनित छात्रों से सगुनी यात्रा के माध्यम से गुणवत्ता जांच करवाई गई। इसमें 45 सड़के उत्तम व 6 सड़के मध्यम गुणवत्ता वाली पाई गई।



बजट घोषणाएँ समय पर लागू हों

उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि भीलवाड़ा जिले से जुड़ी शेष रही बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाए। उन्होंने कॉरपोरेट और कंपनियों को अपनी सीएसआर राशि को जनहित के कार्यों में खर्च करने का भी आह्वान किया।

आंगनबाड़ी और पर्यटन विकास पर जोर

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएँ। इसके लिए भामाशाहों को प्रोत्साहित करें कि वे आंगनबाड़ियों में मरम्मत व जीर्णोद्धार के कार्य शुरू करें।

पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार जिले के पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। आसींद के देवनारायण मंदिर सहित 20 अन्य मंदिर व आस्था केंद्रों के विकास हेतु प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत 48 करोड़ की राशि से शीघ्र ही कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक पारदर्शिता और संवाद पर बल

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिलान्यास एवं उद्घाटन संबंधी सूचनाएँ समय पर जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाई जाएँ तथा आमजन से सीधा संवाद बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बैठक में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर उप मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि निरंतर समीक्षा एवं समयबद्ध क्रियान्वयन से आमजन का विश्वास और मजबूत होगा।

उपखंड कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण, जिला कलेक्टर ने किया स्वागत

बैठक से पूर्व उपखंड कार्यालय परिसर पहुंचने पर पुलिस दल ने उपमुख्यमंत्री को सलामी दी। जिला कलेक्टर ने बुके व पौधा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यालय परिसर क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

यह रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में सांसद श्र दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू, सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News