हनुमानगढ़ में नदी में बहे युवक, बारां में नेशनल-हाईवे डूबा : पाली में बाढ़ के हालात

Update: 2025-08-21 08:54 GMT

जयपुर। राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। जयपुर, डूंगरपुर, कोटा, भीलवाड़ा, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। इनमें से एक की डेडबॉडी मिल गई है। वहीं, बारां में कोटा-शिवपुरी को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे डूब गया है। ऊनी गांव के पास हाईवे के ऊपर एक फीट से ज्यादा पानी बह रहा है।

भीलवाड़ा में आज सुबह से हो रही बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया। पाली जिले में भी दो दिन से बरसात का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दो दिन में हल्की से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इस मानसून सीजन में अब तक 39 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर बाद फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। राजधानी में बुधवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मूसलाधार बरसात के कारण शहर के निचले हिस्सों में पानी जमा हो गया है।

कई जगह गाड़ियां भी फंस गईं। दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस कारण लोगों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत मिली है।

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में घग्गर नदी में 2 युवक नहाने के दौरान डूब गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। यह हादसा 26 एसटीजी क्षेत्र के पास हुआ, जहां दोनों युवक एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। हेड कॉन्स्टेबल लालचंद ने बताया- डूबने वाले युवकों के नाम अजय और अरुण हैं। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

बुधवार को वे नदी में नहाने के लिए चले गए। अनुमान है कि गहराई का अंदाजा न लगने के कारण दोनों अचानक बहाव में फंस गए और डूबने लगे।

Similar News