भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को सर्पदंश व सडक़ हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, राजसमंद जिले के आमेट थाना अंतर्गत सरदारगढ़ गांव की प्रेम 45 पत्नी राजाराम गवारिया को सांप ने डस लिया। प्रेम को हालत बिगडऩे पर परिजनों ने यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान प्रेम ने दम तोड़ दिया। इसी तरह की एक अन्य घटना जिले के फूलियाकलां थाने के राजपुरा में हुई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजपुरा निवासी रामदेव 59 पुत्र हरलाल गुर्जर कपास की फसल में चारा काटने व रखवाली करने खेत पर गये थे। जहां उन्हें सांप ने डस लिया। रामदेव को फूलिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बेटे राम किशन गुर्जर ने फूलियाकलां थाने में दी।
इसी तरह जिले के पंडेर कस्बे के नजदीक ट्रक-बाइक की टक्कर में कादीसहाना निवासी कमला 57 पत्नी कन्हैयालाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गई। कमला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान कमला ने दम तोड़ दिया। तीसरी घटना, मांडलगढ़ थाना इलाके के स्वरुपजी का खेड़ा से सामने आई। दीवान पांचूलाल ने बताया कि स्वरुपजी का खेड़ा निवासी रणजीत सिंह 58 पुत्र मदनसिंह राजपूत की खेत पर मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस इन हादसों की जांच कर रही है।