ओम नगर में युवक की गला काटकर हत्या, दोस्त पर ही लगा आरोपमुआवजा और कत्ल के आरोपी को फ़ासी की सजा की मांग,प्रदर्शन

Update: 2025-09-06 17:47 GMT


 


हत्यारोपी रणवीर फोटो सोशल मीडिया

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार की रात सदर थाना इलाके के ओम नगर में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि इस हत्या का आरोप मृतक के ही  बचपन के एक दोस्त पर लगा है। आरोपित बताया जा रहा युवक भी इस घटना में घायल हुआ है जिसे सुवाणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।वही रविवार को सुचना केंद्र पर कमलेश की हत्या के विरोध में परिजन और अन्य लोग जमा हुए हे वे मुआवजा और कत्ल के आरोपी को फ़ासी की सजा की मांग कर रहे हे,



 


अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार सदर थाने के ओम नगर में शनिवार की रात एक युवक का किसी यवक ने धारदार हथियार से गला काट दिया। गंभीर रूप से घायल इस यवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हत्या की इस वारदात से ओम नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे है। वहीं अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। मृतक आजाद नगर का कमलेश सुथार 30  और  फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। परिजनों की रिपोर्ट आने‌ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी 

बचपन के ही दोस्त ने दिया कत्ल को अंजाम !

पुलिस का कहना है कि कमलेश की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसी के दोस्त रणवीर सिंह सिसोदिया पर लगा है। ये दोनों पहले एक ही कालोनी में रहा करते थे और बचपन के ही दोस्त बताये जा रहे हैं। अब रणवीर दूसरी कॉलोनी में रहने लगा है। 

सोशल मीडिया पर डाल रहा था धमकी भरी पोस्ट 

पुलिस का कहना है कि रणवीर पर आरोप है कि वह कमलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी पर पोस्ट डाल रहा था। यह बात पुलिस की प्रारंभिक तौर पर की गई जांच मे सामने आई।



 


उलाहना देने गए थे, पीछे से आकर किया वार 

पुलिस की जांच में यह भी सामने है कि शनिवार को कमलेश में उसके साथी मांडलगढ़ की ओर घूमने गए थे। वहां से लौटते समय यह दोस्त रणवीर को सोशल मीडिया पर उसके द्वारा की जा रही पोस्ट का उलाहना देने गए लेकिन वहां रणवीर नहीं मिला। रणवीर की मां इन दोस्तों को मिली जिससे यह बात कर ही रहे थे कि पीछे से आए रणवीर ने कमलेश के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

कमलेश को दोस्त ले गए अस्पताल 


पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल कमलेश को उसके साथ घूमने गए दोस्त जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सुरक्षित रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।

रणवीर भी घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पर हमले का आरोपित बताये जा रहे रणवीर सिंह भी इस घटना में घायल हुआ है ।जिसे सुवाना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। 


Similar News