नदियां उफान पर, गुलाबपुरा में सड़क और आकोला में बनास की सुरक्षा दीवारें टूटीं, कई रास्ते बंद
भीलवाड़ा ( अंकुर हलचल)। जिले में लगातार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। तेज बहाव के कारण सड़कें और सुरक्षा दीवारें टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और दुर्घटनाओं की आशंका गहरा गई है।
जानकारी के अनुसार, आकोला के पास बनास नदी पर बनी पुलिया की सुरक्षा दीवार आज सुबह पानी का दबाव झेल नहीं सकी और उसका एक हिस्सा गिर गया। उस समय पुलिया पर कई लोग मौजूद थे। दीवार का अन्य हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है।
इसी तरह गुलाबपुरा-विजयनगर क्षेत्र में खारी नदी से श्मशान को जाने वाला रास्ता भी बह गया। वहीं, आसींद बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में भारी जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बागोर क्षेत्र में कोठारी नदी उफान पर है, जिसके चलते कई गांवों के रास्ते कट गए हैं और ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है।