कुएं में तैरती मिली लापता युवती की लाश, हत्या की आशंका से भडक़े ग्रामीण, ढाई घंटे चला हंगामा

Update: 2025-10-23 06:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के अंटाली गांव के पास गुरुवार सुबह खारी नदी के एक कुएं में युवती की लाश तैरती मिली , जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि शव, मनीषा (19) पुत्री जयसिंह रावणा राजपूत का हैजो 19 अक्टूबर से लापता थी।ग्रामीणों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना है कि युवती की मौत संदिग्ध हालात में हुई है और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव कुएं से बाहर नहीं निकालने दिया जाएगा।सूचना मिलते ही शंभुगढ़ थाना प्रभारी मोतीलाल और एएसआई राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों में आक्रोश बना रहा। बाद में आसींद विधायक मौके पर पहुंचे और समझाइश की। ढाई से तीन घंटे बाद शव को कुएं से निकलवाया गया।

पुलिस ने बताया कि मनीषा की गुमशुदगी रिपोर्ट 19 अक्टूबर को शंभुगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद से मनीषा की पुलिस व परिजन तलाश कर रहे थे। गुरुवार को मनीषा का शव खारी नदी के पास स्थित कुएं में तैरता मिला। मौके पर जुटे परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि युवती की मौत हादसा और आत्महत्या नहीं, उन्हें शक है कि मनीषा की हत्या हुई है। ऐसे में इन लोगों शव को भी कुएं से बाहर नहीं निकालने दिया। पुलिस ने समझाइश के प्रयास किये, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में आसींद विधायक मौके पर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद ही मामला शांत हो सका। इसके बाद ही शव को कुएं से निकाला जाकर आगे कार्रवाई शुरु की गई। शव का आसींद अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतका के भाई इंदर सिंह भाटी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बहन की हत्या की आशंका जताते हुये जांच और कार्रवाई की मांग की है। शव परिजनों को सौंपते हुये पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।  

Similar News