अज्ञात वस्तु के सेवन से युवती की मौत

Update: 2025-11-03 07:56 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना इलाके में एक युवती की अज्ञात वस्तु के सेवन से मौत हो गई।

शाहपुरा थाने के एएसआई गोपाललाल प्रजापत ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली कोमल नामक युवती की अचानक तबीयत बिगडऩे से उसे शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। रविवार को उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि कोमल की अज्ञात कारणों के चलते अज्ञात वस्तु सेवन से मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News