सांगवा प्रकरण- सरपंच सहित सात आरोपित गिरफ्तार,जेल भेजा

Update: 2025-11-18 09:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सांगवा गांव में सितंबर माह में पट्टा बनाने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट के मामले में बागौर पुलिस ने सरपंच सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।जिन्हे बाद में कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ,

बागौर थाने के एएसआई गणपत लाल ने बताया कि सांगवा गांव में सितंबर माह में सरपंच उदयराम गाडरी व अन्य लोगों के बीच पट्टा बनाने को विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। पुलिस ने सरपंच उदयराम गाडरी व दीपक सिंह की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज किये थे। इनमें दीपक सिंह ने सरपंच गाडरी व उसके साथियों पर परिवादी के साथ ही अन्य लोगों से मारपीट कर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ का आरोप लगाया था। दीप सिंह की इस रिपोर्ट पर दर्ज मामले में पुलिस ने सरपंच उदयराम गाडरी, नारायण लाल गाडरी 37, गोविंद गाडरी 21, तेजमल गाडरी 24,लादूलाल सालवी 21, रतनलाल तेली, अनिल गोस्वामी 25 को गिरफ्तार कर लिया।  

Similar News