भीलवाड़ा बीएचएन। न्यू पटेलनगर में पिछले दिनों एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट करने के आरोपित युवक वेंकटेश को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी चिराग खां कायमखानी ने बताया कि न्यू पटेलनगर की एक महिला आठ नवंबर को घर में अकेली थी। इस दौरान आरोपित वेंकटेश उर्फ जॉनी पुत्र दामोदर तिवाड़ी उसके मकान में घुस आया। आरोपित ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे बाहर तक घसीटा था। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने महिला के बेटे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में आरोपित वेंकटेश उर्फ जॉनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।