अलवर से आये व्यक्ति की अचानक गश खाकर गिरने के बाद मौत

Update: 2025-11-19 14:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश के अलवर जिले से मांडलगढ़ इलाके में आये एक व्यक्ति की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। परिजनों ने मौत बीमारी से होने की बात कहकर पुलिस और पोस्टमार्टम कार्रवाई से इनकार कर दिया।

बीगोद थाना पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के नरवास निवासी रामअवतार 75 पुत्र प्यारेलाल नट, पत्नी, बेटी व दामाद के साथ खाचरोल क्षेत्र में एक स्थान पर आया था। जहां रामअवतार को अचानक चक्कर आने लगे। ऐसे में वह अकेले ही बीगोद अस्पताल जा रहा था, तभी अचानक चक्कर आने से वह गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे बीगोद अस्पताल पहुंचाया, जहंा उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी मौत की खबर सुनकर वहां गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामअवतार, बीपी, सुगर के पेसेंट थे। उनकी मौत बीमारी से हुई है। उन्हें पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम नहीं करवाना है। ऐसे में पुलिस ने बिना कार्रवाई शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News