भीलवाड़ा में ‘सरदार@150’ का एतिहासिक एकता मार्च: पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे सरदार पटेल जिंदाबाद के नारे

Update: 2025-11-21 13:02 GMT

भीलवाड़ा।

देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भीलवाड़ा शहर शुक्रवार को एकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता के रंग में रंगा दिखाई दिया। सरदार @150 कार्यक्रम के तहत महेश पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड से अंबेडकर सर्किल तक निकाल गया पांच किलोमीटर लंबा यूनिटी मार्च शहरवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

युवाओं का उत्साह, पारंपरिक परिधानों ने खींचा ध्यान




 सुबह से ही स्पोर्ट्स ग्राउंड में युवाओं, महिलाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पुरुष जहां सफेद कुर्ता और साफों में दिखे, वहीं महिलाएं रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाक में नजर आईं। विभिन्न समाजों की झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पूरे मार्ग पर आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

मार्च का रूट—शहर का दिल हुआ देशभक्ति से धड़कता

महेश पब्लिक स्कूल से शुरू हुई पदयात्रा रोडवेज बस स्टैंड, नेहरू रोड, दुधाधारी मंदिर, शहीद चौक, बड़ा मंदिर, भीमगज थाना, गांधी बाजार चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा और गोल प्याऊ चौराहा से होती हुई अंबेडकर सर्किल तक पहुंची।

यात्रा के मार्ग में पूरे समय “सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।

शुरूआत आत्मनिर्भर भारत की शपथ से

यात्रा शुरू होने से पहले शहरवासियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। मंचासीन अतिथियों ने भी शपथ लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

सांसद बोले—पटेल को जानना नई पीढ़ी के लिए जरूरी




 


सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा—

> “प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में आयोजन हो रहे हैं। यह कार्यक्रम सिर्फ पदयात्रा नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को सरदार के नेतृत्व, त्याग और एकता के मंत्र से परिचित कराने का प्रयास है।”

कलेक्टर का संदेश—हर तबका विकास की यात्रा का हिस्सा बने

जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने कहा—


> “यूनिटी मार्च का मकसद यही है कि समाज का हर वर्ग देश और शहर के विकास में सक्रिय रूप से शामिल हो। एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है, और आज की यह पदयात्रा उसी संदेश को दोहराती है।”

अंबेडकर सर्किल पर सभा, पटेल के नारे गूंजे

अंबेडकर सर्किल पहुंचकर पदयात्रा एक सभा में बदल गई। यहां समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान और आज के दौर में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

सांसद दामोदर अग्रवाल संबोधित करते हुए , फोटो अंकुर सनाढ्य


 



सभा के दौरान “सरदार पटेल जिंदाबाद” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

  

महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद भीलवाड़ा श्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व ने स्वतंत्र भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के साथ ही आज के समय में भी सरदार पटेल की एकता की भावना भारत के हर नागरिक को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है, सरदार पटेल की वजह से ही देश की 565 रियासतों को एकजुट करने में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान हैं। युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती के साथ रखने का अवसर है।

सांसद श्री अग्रवाल ने पदयात्रा समापन के अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। युवाओं को सरदार पटेल के जीवन दर्शन ,उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान में भागीदारी का आह्वान किया । उन्होंने सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन और उनके जीवन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने, उनके बताए आदर्शों पर चलने की महत्ती जरूरत बताई।

समापन स्थल अम्बेडकर सर्किल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह यूनिटी मार्च न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि भीलवाड़ा में राष्ट्रीय एकता और जनजागरण का सशक्त उदाहरण भी बना। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित होकर, इसमें युवाओं से लेकर जन मानस की सहभागिता का आह्वान किया।

यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्म निर्भर भारत एवं नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई । अन्य अतिथियों में भीलवाड़ा जिला स्तरीय अभियान संयोजक श्री गोपाल तेली, सहसंयोजक श्री दीपक पाराशर, यशोवर्धन सैन एवं माय भारत भीलवाड़ा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री जगदीश शर्मा रहे । मंच संचालन श्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया । माय भारत भीलवाड़ा के स्वयंसेवकों में प्रधान कुमार शर्मा, सावर लाल जाट, नीलेश शर्मा, दुर्गेश कुमार मीना, राहुल शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में योगदान दिया ।

Similar News