अजमेर रेंज में 25 सीआई के बदले जिले: भीलवाड़ा पुलिस में बड़े में अब होगा जल्द फेरबदल
भीलवाड़ा। शनिवार को अजमेर रेंज के आईजी राजेन्द्र सिंह ने 25 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए। ऐसी के साथ भीलवाड़ा पुलिस में बड़े में भी अब जल्द फेरबदल होगा
* **भीलवाड़ा में तैनाती**: अजमेर से पोस्टेड सुनील बेड़ा को भीलवाड़ा लगाया गया। इसके अलावा, श्रद्धा पचौरी, कन्हैयालाल, रोहिताश व शम्भूदयाल को भीलवाड़ा में नई जिम्मेदारी दी गई।
* **अजमेर में तैनाती**: बन्नालाल जाट (टा रेंज से) और दिनेश कुमावत (टोंक से) को अजमेर में लगाया गया।
* **टोंक में तैनाती**: रविश सामरिया (अजमेर से), अंकेश कुमार, प्रीती रत्नू, गोपाल चौधरी, नेकी राम, राजेन्द्र प्रसाद, राजकुमार, मुकेश कुमावत और ओम कंवर को टोंक में भेजा गया।
* **अन्य जिलों में तैनाती**: मनसीराम विश्नोई और सुमन बुन्देला को डीडवाना-कुचामन में, देवीलाल, मानवेन्द्रसिंह और अशोक कुमार को नागौर में लगाया गया।
* **ब्यावर में तैनाती**: राजेन्द्र ताड़ा और रणजीतसिंह को ब्यावर स्थानांतरित किया गया।
