लोन की किश्त नहीं भर पाने से तनावग्रस्त किसान ने नीम के पेड़ से लटककर दी जान
भीलवाड़ा BHN. जिले के रामदेवजी काबरी गांव में सोमवार सुबह एक किसान ने नीम के पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ऐसे हुई घटना
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के एएसआई दिनेश पारीक के अनुसार, मृतक रामदेवजी काबरी निवासी रामराज (56) पुत्र भूरालाल मीणा ने बैंक से लोन लिया हुआ था। आर्थिक तंगी और लोन की किश्त न चुका पाने के कारण वह तनाव में था। बैंक से लगातार फोन आने के कारण रामराज तनावग्रस्त था। सोमवार सुबह करीब छह बजे रामराज घर से चाय पीकर खेत के लिए गया और वहीं नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर राजकीय अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शक्करगढ़ पुलिस खुदकुशी की परिस्थितियों की जांच कर रही है।